इस अस्पताल में इलाज नहीं आसां, मरीजों-तीमारदारों को झेलनी पड़ रही यह परेशानी

Monday, Aug 27, 2018 - 12:06 PM (IST)

बिलासपुर : क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय से मरीजों की सुविधा को लगाई गई दोनों लिफ्ट बंद पड़ी हैं। जिसके चलते अस्पताल की सीढिय़ां चढऩे-उतरने में मरीजों और उनके तीमारदारों को हांफना पड़ रहा है। 280 बैड वाले क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मरीजों की सहूलियत के लिए 2 लिफ्ट लगवाई गई थीं। करीब 70 लाख रुपए की लागत से बनाई गई एक लिफ्ट रोगी वार्डों के लिए तथा दूसरी ओ.पी.डी. में लगवाई गई है। इससे मरीजों को ऊपरी मंजिल के वार्डों में जाने में सीढ़ियां नहीं चढ़नी होती थीं लेकिन रखरखाव के अभाव में अस्पताल की दोनों लिफ्ट खराब हो गई हैं। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन की ओर से लिफ्ट की मुरम्मत नहीं करवाई गई। रोगी वार्डों में दाखिल मरीजों को स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर बिठाकर अस्पताल की ऊपरी मंजिल तक ले जाना पड़ता है। ओ.पी.डी. में तो हालत और भी गंभीर है। ओ.पी.डी. भवन में स्ट्रेचर और व्हील चेयर के लिए रैंप नहीं होने के कारण मरीजों व बुजुर्गों को स्वयं सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं या फिर मरीजों के साथ आए तीमारदारों को उठा कर ऊपरी मंजिल में पहुंचाना पड़ता है।

रोगी वार्डों के लिए लिफ्ट को करीब 1 वर्ष पहले बनाया गया था लेकिन संचालन के कुछ समय बाद ही यह लिफ्ट खराब होकर बंद पड़ गई। ओ.पी.डी. भवन में लगाई गई लिफ्ट भी लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक राजेश आहलुवालिया का कहना है कि उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा लिफ्ट संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों से भी वार्षिक अनुबंध की बात चल रही है। उन्होंने बताया कि अनुबंध होने के बाद कंपनी ही लिफ्टों की मुरम्मत का कार्य देखेगी।

 

kirti