दूसरे दिन भी यहां रोगियों को महंगे दामों पर लेना पड़ा टैक्सियों का सहारा

Friday, Aug 24, 2018 - 10:59 AM (IST)

नाहन : जिला में 108 एम्बुलैंस को दूसरे दिन भी डीजल नहीं मिला। डीजल उपलब्ध करवाने को लेकर फिलहाल जिला प्रबंधन कुछ नहीं कर पाया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को जिला के माजरा, कालाअंब व नाहन सहित शिलाई से पांवटा साहिब के लिए रैफर मरीज ले जाने वाली 108 एम्बुलैंस दिनभर खड़ी रहीं। इस कारण रोगियों को महंगे दामों पर टैक्सी आदि हायर कर अस्पतालों में पहुंचना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिला में कई पैट्रोल पम्प प्रबंधनों द्वारा लाखों का भुगतान न होने से 108 एम्बुलैंस को डीजल देने से इंकार कर दिया गया है। जिलावासियों की मांग है कि उक्त समस्या का समाधान जल्द किया जाए ताकि निर्धन रोगियों को आर्थिक नुक्सान न उठाना पड़े और उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ मिल सके।

kirti