हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में अब मरीजों को मिलेगी ये नई सौगात

Saturday, Nov 04, 2017 - 11:17 AM (IST)

शिमला: आई.जी.एम.सी. के ग्रीन हाऊस में अब मरीजों व तीमारदारों को न तो गर्मी सताएगी और न ही सर्दियों के दिनों में सर्दी। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए ग्रीन हाऊस में 8 नए ए.सी. लगाए हैं। इनके लगने सॢदयों में गर्म हवा से ग्रीन हाऊस गर्म रहेगा और गर्मियों में ठंडा रहेगा। मरीजों की सुविधा को लेकर अस्पताल प्रशासन ने यह ए.सी. लगाए हैं। इससे पहले ग्रीन हाऊस में ए.सी. सुविधा न होने से लोगों गर्मी से उबलना पड़ता था। आलम यह रहता था कि यदि बाहर गर्मी से तापमान 23 से 24 डिग्री तक होता था। तो ग्रीन हाऊ स में यह तापमान बढ़कर 25 से 26 डिग्री तक पहुंच जाता था। 

ग्रीन हाउस में 8 नए ए.सी. लगेंगे
इसके चलते ग्रीन हाऊस में चल रही ओ.पी.डी. और आराम करने के लिए बैठे तीमारदारों व मरीजों को गर्मी का सामना करना पड़ता था, वहीं ग्रीन हाऊस में कोई भी खिड़की न होने से अंदर उमस व घुटन महसूस होती थी, लेकिन अब इन परेशानियों से मरीजों को रू-ब-रू नहीं होना पड़ेगा। ग्रीन हाऊस में बैठे मरीजों व तीमारदारों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्रीन हाऊस में बाहर के मुकाबले अधिक गर्मी होती है। यदि प्रशासन द्वारा ए.सी. लगाए जा रहे हैं तो इससे सुविधा मिलेगी, वहीं सर्दी में ठंड से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पूरी सुविधा होने पर मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।