चबा में स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं को तरस रहे मरीज

Tuesday, Apr 02, 2019 - 05:14 PM (IST)

चंबा(प्रिंस अमृतपाल) : चंबा जिला के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने से मरीजों को दिक्कतें आ रही है। जिले में ऐसे बहुत से स्वास्थ्य केंद्र है जहां डॉक्टरों की कमी है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त दवाइयां भी लोगों को नहीं मिल रही है। अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को अल्ट्रासाउंड व एक्स रे की सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। वहीं अगर चंबा जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू की बात करें तो यहां पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक भवन तो तैयार कर दिया है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका उद्घाटन नहीं किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में डॉक्टर की कमी के चलते लोगों को चंबा मेडिकल कॉलेज या फिर निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है। यहां पर एक्स रे मशीन होने के बावजूद भी लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही। उन्हें एक्स रे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए या तो चंबा जाना पड़ता है या फिर अधिक पैसे खर्च टांडा अस्पताल जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने बताया सरकार से आग्रह किया है कि यहां पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाई जाए साथ ही यहां अल्ट्रासाउंड मशीनों को शुरू किया जाए ताकि लोगों को यहां पर उसकी सुविधाएं मिल पाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में तैनात डॉक्टर ने बताया की यहां पर अल्ट्रासाउंड व एक्स रे मशीने हैं लेकिन ऑपरेटर न होने की वजह से इन इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा है। उन्होंने बताया की यहां रोजाना करीब 250 से जायदा मरीज इलाज के लिए आते है लेकिन डॉक्टरों की भी कमी है।
 

kirti