जागो सरकार, बर्फ वाले रास्ते से 8 किलोमीटर तक कुर्सी और चारपाई पर ढोए जा रहे मरीज

Thursday, Feb 06, 2020 - 04:09 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): कुल्लू की सैंज घाटी की गाड़ापारली पंचायत के मझाण गांव की एक बीमार महिला दुर्गा देवी को बर्फ वाले रास्ते होकर करीब 8 किलोमीटर तक चारपाई पर उठाकर निहारणी पहुंचाया गया यहां से महिला को वाहन से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया महिला के पति नोक सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी के पेट में दर्द होने पर मंगलवार को ग्रामीणों की मदद से चारपाई में बिठा कर लाया गया है बर्फीले रास्ते में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने सरकार से गांव के लिए सड़क बनाने की मांग की है उधर अति दुर्गम गांव पाशी सड़क सुविधा से वंचित है। यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों को बीमार लोगों को कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है।

ऐसा ही मामला सोमवार शाम को पाशी गांव में सामने आया यहां पर एक मरीज को ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर तक कुर्सी पर उठाकर सैंज अस्पताल पहुंचाया ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं हो रही है ऐसे में रेला पंचायत के पाशी गांव के लोगों में सरकार व विभाग के प्रति रोष है लोगों के मुताबिक आए दिन घाटी में मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है सड़क के अभाव में ग्रामीणों को सरकार की 108 एंबुलेंस योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है पाशी गांव के 34 वर्षीय लीलाधर को सोमवार शाम को अचानक पेट में दर्द होने पर सैंज अस्पताल लाया गया सड़क सुविधा नहीं होने से उनको ग्रामीणों ने कुर्सी पर उठाकर रेला के साथ लगते जीरो पॉइंट तक पहुंचाया यहां से लीलाधर को वाहन द्वारा सैंज अस्पताल लाया गया लीलाधर के भाई डाबे राम ने कहा कि गांव में सड़क नहीं होने से लोग परेशानी झेल रहे हैं अस्पताल पहुंचाने के लिए करीब 4 किलोमीटर का सफर को तय करने में ग्रामीणों को 2 घंटे लग रहे है।
 

kirti