जोनल अस्पताल धर्मशाला का हाल, रोगी बीमारी से परेशान-ऊपर से व्यवस्था कर रही हैरान

Sunday, Jan 20, 2019 - 11:01 AM (IST)

 

धर्मशाला (नरेश): प्रदेश की दूसरी राजधानी में सप्ताह के अंतिम दिन जोनल अस्पताल धर्मशाला में शनिवार को 4 ओ.पी.डी. में ताले लटके रहे और इस कारण मरीज ओ.पी.डी. के चक्कर काटकर चिकित्सकों को ढूंढते नजर आए। बता दें कि जोनल अस्पताल के इकलौते ई.एन.टी. चिकित्सक का 5 माह पूर्व यहां से तबादला हो चुका है। इसके अलावा स्किन, गायनी और नेत्र विशेषज्ञ छुट्टी पर हैं इसके चलते सारी ओ.पी.डी. का भार जनरल ओ.पी.डी. में चैकअप करवाना पड़ा।

जांच करवाने आए लोगों सुमन देवी, सुनीता कुमारी, सुरेश, रीना देवी, पंकज, कर्म चंद व सुरेश चौधरी ने कहा कि विशेषज्ञ न होने से उन्हें सामान्य ओ.पी.डी. में जांच करवानी पड़ी। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. दिनेश महाजन ने बताया कि चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने के बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरेक ओ.पी.डी. में 2 विशेषज्ञ तैनात करने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय के साथ पत्राचार किया गया है ताकि एक चिकित्सक के छुट्टी पर जाने के बाद ओ.पी.डी. बंद न पड़े।


 

kirti