108 एम्बुलैंस नहीं चलने से मरीजों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

Thursday, Feb 28, 2019 - 01:09 PM (IST)

नाहन: सिरमौर जिला में 108 एम्बुलैंस सेवा पिछले कुछ समय से चरमरा गई है। कभी किसी उपमंडल तो कभी किसी उपमंडल में यह सेवा प्रभावित हो रही है। इसके चलते रोगियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पच्छाद के सराहां में पिछले 3 महीनों से 108 एम्बुलैंस के खराब होने के बाद सारा काम 102 एम्बुलैंस संभाल रही है। अब जिला मुख्यालय में भी 108 एम्बुलैंस सेवा प्रभावित हो रही है। यहां लोकल एम्बुलैंस पिछले कुछ दिनों से खड़ी है। 

बताया जा रहा है कि टायर पुराने होने के चलते एम्बुलैंस को खड़ा किया गया है। नए टायर डलवाने के बाद सेवा को पुन: शुरू किया जाएगा। उधर, रोगियों को परेशानी न हो, इसके लिए 102 एम्बुलैंस सेवा से काम चलाया जा रहा है। हालांकि 102 एम्बुलैंस को सरकार द्वारा अस्पतालों में महिलाओं के प्रसव के बाद उन्हें व बच्चे को घर छोड़ने के लिए उपलब्ध करवाया गया है लेकिन यहां 108 एम्बुलैंस का काम भी कई बार इस सेवा के कंधों पर आ जाता है। ऐसे में प्रसव के बाद महिलाओं को घर पहुंचने के लिए इंतजार भी करना पड़ता है। इसके अलावा इस सेवा में फस्र्ट एड भी उपलब्ध नहीं होती।

नाहन में रहती है ज्यादा जरूरत

नाहन में मैडीकल कॉलेज होने के चलते एम्बुलैंस की अधिक जरूरत रहती है। एक एम्बुलैंस तो केवल नाहन से चंडीगढ़ के लिए रैफर होने वाले रोगियों में ही व्यस्त रहती है जबकि एक अन्य एम्बुलैंस लोकल रोगियों को संभालती है। ऐसे में इन एम्बुलैंस की मुरम्मत समय पर होनी चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई असुविधा न हो।
 

Ekta