3 फुट बर्फ के बीच 108 एम्बुलैंस में केलांग से कुल्लू पहुंचाई बुजुर्ग मरीज

Tuesday, Jan 05, 2021 - 07:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए 108 एम्बुलैंस सेवा गंभीर बीमारी में जीवनदायिनी बन गई है। केलांग क्षेत्रीय अस्पताल से गंभीर हालत में धर्मदासी (70) को भारी बर्फबारी के बीच क्षेत्रीय अस्पताल केलांग से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर किया गया। उसके बाद 108 एम्बुलैंस की 4 वाई 4 जिप्सी में ड्राइवर गोपाल बौद्ध और ईएमटी जयललिता ने भारी बर्फबारी के बीच मरीज को कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में शिफ्ट किया।

108 एम्बुलैंस कुल्लू-लाहौल के प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि केलांग क्षेत्रीय अस्पताल में धर्मदासी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते केलांग क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग मरीज को कुल्लू रैफर किया। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलैंस के ड्राइवर गोपाल बौद्ध और ईएमटी जयललिता ने 3 फुट भारी बर्फबारी के बीच मरीज को कुल्लू पहुंचाया। उन्होंने कहा कि लाहौल और कुल्लू में 108 एम्बुलैंस स्टाफ  लोगों को 24 घंटे बेहतरीन सेवाएं दे रहा है लेकिन वापस एम्बुलैंस ले जाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Vijay