पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल टै्रक में नहीं बढ़ेगा किराया

Saturday, Nov 17, 2018 - 11:05 AM (IST)

पपरोला : पठानकोट जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक बेशक विभाग के लिए घाटे का सौदा है लेकिन विभाग सोशल सॢवस के तौर पर रेल को लोगों की सुविधा के लिए चला रहा है। जबकि रेल व बस किरायों में दिन रात का अंतर है लेकिन रेलवे विभाग किरायों में बढ़ौतरी करने के मूड में नहीं है। ये बात शुक्रवार को विभाग के डी.आर.एम. विवेक कुमार ने कही। बरसात के दिनों में टै्रक के बंद रहने के जवाब में कहा कि इस ट्रैक पर जगह-जगह पहाड़ गिरते हैं, भू-स्खलन होता है व डंगे गिरते हैं, जिसके बाद विभाग को ट्रैक व स्लीपर बदलने पड़ते हैं जबकि विभाग का पहला ध्येय सुरक्षा रहता है।

बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन स्टीम इंजन के साथ दौरे पर आए विभाग के डी.आर.एम. विवेक कुमार ने कहा कि विभाग उसमें काम कर रहा हैं ताकि लोगों को तकलीफ कम हो। गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रिटिश कंपनी के माध्यम से पालमपुर से पपरोला बैजनाथ रेलवे स्टेशन तक स्टीम इंजन सहित विशेष कोच पर इंगलैंड से आए 12 विदेशियों व 2 टूर गाइडों ने सफर कर धौलाधार का मनमोहक नजारा लिया। स्टीम इंजन के रूट को लेकर कहा कि अभी तो पालमपुर से पपरोला तक रूट तय है लेकिन कोशिश कर रहे हैं, कि स्टीम इंजन को नगरोटा व कांगड़ा रोड तक ले जाया जाए। 

kirti