चालक की सूझबूझ ने बजाए सैकड़ों यात्री, नहीं तो पटरी से उतर जाती यह ट्रेन

Friday, Dec 06, 2019 - 10:15 AM (IST)

नूरपुर: हिमाचल में वीरवार को उस समय बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया जब नूरपुर में पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई। बता दें कि जसूर के नजदीक राजा का बाग स्थित रेलवे ट्रैक पर फाटक से ट्रेन जैसे ही गुजरी तो उससे कुछ ही दूरी पर किसी ने ट्रैक की तीन चाबियां निकालकर उसे आड़े तिरछे ढंग से ट्रैक पर इस तरह टिका दिया था, जिससे ट्रेन पटरी से उतरकर किसी हादसे का शिकार हो सकती थी।

बताया जा रहा है किजसूर से उक्त ट्रेन पठानकोट की ओर जाती हुई राजा का बाग से गुजर रही थी तो राजा का बाग में रेलवे फाटक होने के चलते गाड़ी की रफ्तार कुछ कम थी। इसी दौरान ट्रेन चालक की नजर उक्त जगह ट्रैक पर हुई छेड़छाड़ पर पड़ी। चालक ने गाड़ी को रोक दिया गया। वहीं इस बात का पता लगते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने रेलवे ट्रैक की गहन जांच की। इस संबंध में धारा 153 व 174 सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस के निरीक्षक प्रदीप चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक से की गई छेड़छाड़ को लेकर गहन जांच जारी है।

kirti