बड़े वाहनों के लिए बहाल हुआ पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच

Monday, Apr 08, 2024 - 07:01 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): पठानकोट-चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए 3 दिन बाद सोमवार दोपहर बाद खोल दिया गया। जिसके बाद लोगों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। बग्गा रुंगडी नाला में हो रहे लगातार भूस्खलन के चलते विभाग ने एनएच को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। एनएच मंडल चम्बा के एसडीओ धर्मचंद शर्मा ने बताया कि मार्ग को बड़े वाहनों के लिए भी बहाल कर दिया गया है। वाहनों की आवाजाही शुरू होने से निजी व सरकारी बसों के अलावा दूध, ब्रैड, सब्जियों समेत अन्य खाद्य पदार्थों के बड़े वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। यहां सड़क किनारे डंगा लगाने के कार्य में भी तेजी लाई जा रही है, ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay