महिलाओं के बाद अब युवक भी बना शिकार

Monday, Sep 11, 2017 - 08:02 PM (IST)

पठानकोट : दिल्ली से शुरू हुआ चोटी कटने का सिलसिला आज पंजाब में एक खौफ का कारण बनता जा रहा है। पहले यह सिलसिला महिलाओं तथा छात्राओं तक ही सीमित था, लेकिन गत रात्रि पठानकोट के इंदिरा कालोनी निवासी एक युवक के साथ भी उक्त घटना घटने से लोगों में काफी खौफ है। गत रात्रि 9.30 के करीब स्थानीय इंदिरा कालोनी नजदीक गुरु अर्जुन देव स्कूल निवासी मुकेश कुमार के बाल काटे जाने की घटना सामने आई है। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचकर मालूम हुआ कि पीड़ित मुकेश कुमार अपने घर की छत पर पालतू कुत्तों को भोजन-पानी आदि देने के लिए गया था कि अचानक उसे लगा जैसे किसी ने उसका सिर बड़े जोर से पीछे से खींचा हो। जब उसने घूम कर देखा तो आसपास कोई नहीं था। उसने सिर में काफी दर्द महसूस किया और तभी उसने देखा कि मकान की छत पर उसके पैरों के पास उसी के कटे हुए बाल पड़े हुए हैं। इससे घबराकर वह छत से नीचे अपने कमरे में पहुंचा और घरवालों को घटना के बारे में बता दिया। इसके बाद मुकेश अपने परिजनों व अन्य लोगों को साथ लेकर छत पर पहुंचा तथा वहां पर बेहोश हो गया।

अचानक छात्रा हुई बेहोश
 परिवार वालों व मोहल्ला निवासियों की ओर से उसे सिविल अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। इसी तरह से पठानकोट के साथ लगते गांव हरियाल के रैस्ट हाऊस चक्की मोहल्ला निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा घर में खाना बना रही थी कि अचानक उसे एक झटका लगा, जिसके बाद उसने देखा कि उसके बाल कट कर जमीन पर आ गिरे। इसके बाद प्रीति नामक उक्त छात्रा बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसे बदानी कम्युनिटी सैंटर में दाखिल करवाया गया।