ट्रक-बस की भिड़ंत में क्लीनर की मौत, 22 लोग घायल

Friday, Jul 21, 2017 - 09:21 PM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर : बीती रात्रि 1 बजे के करीब अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राज मार्ग पर पुल नंबर 8 गांव इस्लामपुर के समीप बस (नं. जे.के. 02 ए.डब्ल्यू.1249) और ट्रक (नं. पी.बी. 11एफ-9726) की आमने-सामने भिड़ंत होने से बस में सवार कुल 23 लोगों में से बस क्लीनर की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। ट्रक और बस की की हुई इस जोरदार भिडं़त के चलते 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी। घायलों को स्थानीय लोगों व 108 एम्बुलैंस के माध्यम से पठानकोट सिविल अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। इस संबंध में सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी हरकृष्ण ने बताया कि ट्रक अमृतसर की ओर से जम्मू की तरफ जा रहा था, जबकि बस रिलायंस पैट्रोल पंप से तेल डलवाकर गलत दिशा की ओर से जम्मू से अमृतसर की ओर जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते इस्लामपुर के समीप दोनों गाडिय़ों की भिड़ंत हो गई। वहीं थाना प्रभारी हरकृष्ण ने बताया कि पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। रात्रि 1 बजे के करीब हुए हादसे के चलते ज्यादातर सवारियां उस समय सो रही थीं। ट्रक और बस के बीच हुई भिडं़त के बाद बस में सवारियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आनी शुरू हो गईं। इस बीच वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों व अन्य वाहन चालकों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। सिविल अस्पताल में क्लीनर का शव पोस्टमार्टम हेतु रखा गया है। 



सिविल अस्पताल में दाखिल घायलों की पहचान
रियाज अहमद निवासी कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर, फैजल रियाज कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर, मकसूद निवासी पुंछ जम्मू-कश्मीर, विकास दुगल निवासी अमृतसर, निजामुद्दीन आलम निवासी बिहार, दविंद्र निवासी अमृतसर, राजवंत कौर निवासी जम्मू, गुरमीत सिंह निवासी संगरूर, अपूर्व निवासी आसाम, शौकत निवासी बिहार, तनमेस शाहा निवासी आसाम व बलरीत निवासी जम्मू के रूप में हुई है।