दर्दनाक सड़क हादसे में मेजर की मौत

Monday, Jul 10, 2017 - 08:41 PM (IST)

पठानकोट : रविवार देर रात डल्हौजी रोड छतवाल (शहीद विक्रांत गेट के पास)-जंडवाल की ओर से आ रही सिल्वर रंग की होंडा सिटी कार  (नं.पी.बी 35 एक्स. 7478) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हाईवे से नीचे रेलवे लाइन की ओर गिर गई। इसमें सवार सेना के मेजर कम डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना मामून की ओर से शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पठानकोट में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, वहां  शव का पोस्टमार्टम कर वारिसों के हवाले कर दिया गया। सिविल अस्पताल में थाना मामून के एस.एच.ओ. कुलदीप ने बताया कि मृतक सेना में मेजर के पद पर तैनात रहते हुए अमृतसर के सैनिक अस्पताल में डाक्टर था, जिसकी पहचान अभिनंदन रामपाल (26) पुत्र जुगल किशोर निवासी सैली रोड गोल्डन एवन्यू के रूप में हुई है।

छुट्टी लेकर पठानकोट आया हुआ था 
 उन्होंने बताया कि मेजर छुट्टी लेकर पठानकोट आया हुआ था तथा रात्रि 1:30 बजे के करीब कंडवाल हिमाचल की ओर से अपने घर लौट रहा था कि छतवाल के पास शायद किसी वाहन की टक्कर के चलते उसकी कार सड़क से रेलवे लाइन के पास पलट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को मुश्किल से कार से निकाल कर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।