फिर दागदार हुई वर्दी, कांस्टेबल व ट्रक ड्राइवर हैरोइन सहित गिरफ्तार

Saturday, Aug 26, 2017 - 07:36 PM (IST)

पठानकोट : जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी द्वारा नशों पर नुकेल डालने हेतु चलाई गई मुहिम के तहत शनिवार को एस.टी.एफ. स्टाफ द्वारा 2 व्यक्तियों को 6 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के इंचार्ज भारत भूषण ने बताया कि ए.एस.आई. सोमनाथ ने पुलिस पार्टी सहित डिब्बर घराट मामून में स्पैशल नाका लगाया हुआ था कि तभी मामून की तरफ से पठानकोट की ओर मोटरसाइकिल (नं.-पी.बी. 06 ए.बी. 7118) पर आ रहे 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया जिसके चलते पुलिस पार्टी ने जब उक्त दोनों की तलाशी ली तो उनसे 6 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उक्त हैरोइन छन्नी बेली डमटाल से खरीद कर लाए हैं। इंचार्ज भारत भूषण ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरविन्द्र सिंह उर्फ शिंदा पुत्र साहब सिंह निवासी गांव सरसपुर जिला गुरदासपुर व तरणजीत सिंह उर्फ बिट्टी पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव भुमली जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि गुरविन्द्र सिंह जहां पेशे से ट्रक ड्राइवर है, वहीं तरणजीत सिंह पंजाब पुलिस में अमृतसर में बतौर कांस्टेबल तैनात है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.सी. एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है और दोनों को अदालत में पेश कर दिया गया है।