पैट शिक्षकों का सरकार को अल्टीमेटम, समस्या हल करो नहीं तो करेंगे हड़ताल

Tuesday, Mar 05, 2019 - 08:50 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू में पैट शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार कर ली है। मंगलवार को प्रदेश पी.टी.एफ. के आदेश के चलते पैट शिक्षकों ने डी.सी. यूनुस के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। कुल्लू 2 के अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पैट व जी.वी.यू., (ई.जी.एस.) अध्यापक गत 16 वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह से संघ सरकार के साथ पैट शिक्षकों को आ रही समस्याओं पर वार्तालाप कर रहा है लंकिन संघ के बार-बार गुहार लगाने के बाबजूद सरकार पैट शिक्षकों को जे.बी.टी. की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की अधिसूचना जारी नहीं कर रही है।

बिना नियमित हुए ही सेवानिवृत्त हो गए कुछ पैट शिक्षक

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कुछ वर्गों के लिए 2 वर्ष पहले ही ऐसी व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भागय की बात है कि कुछ पैट शिक्षक बिना नियमित हुए ही सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने 7 मार्च तक पैट शिक्षकों की समस्या का कोई उचित समाधान नहीं किया तो  प्रदेश के सभी पैट शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

Vijay