PAT शिक्षकों नेे घेरा सचिवालय, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Thursday, Sep 14, 2017 - 11:54 PM (IST)

शिमला: नियमितीकरण की मांग को लेकर वीरवार को राजकीय प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) ने प्रदेश सरकार से स्थायी नीति बनाकर नियमित करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान राजकीय प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ के प्रधान नारायण हिमराल ने कहा कि संघ बीते लंबे समय से प्रदेश सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहा है लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहायक अध्यापक बीते 14 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं और प्रशिक्षण भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अन्य वर्गों को राहत प्रदान की है, उसी तरह प्राथमिक सहायक अध्यापकों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से 2007 के बीच कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 3,400 प्राथमिक सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी लेकिन अभी तक इन्हें नियमित नहीं किया गया है।