यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:00 AM (IST)

धर्मशाला : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बौडू सारना के सैंकड़ों लोगों को सड़क की सुविधा न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राशन और दवाइयां लाने के लिए भी लोगों को लगभग 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। लोग आवास बनाने के लिए निर्माण सामग्री घोड़ों के माध्यम से लाने को मजबूर हैं जो लागत मूल्य से कई गुना महंगी पड़ती है। इस सड़क से गुजरने वाले स्कूली विद्यार्थियों को भी इतनी ही दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।

रैहलू-बौडू सारना सड़क मार्ग का निर्माण कार्य वर्ष, 2017 में समाप्त हो गया था लेकिन रैहलू पंचायत की सीमा से बौडू सारना तक इसकी हालत इस कदर खस्ता है कि यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि खोला गांव से लगभग 500 मीटर दूर तक निर्माण किया गया है लेकिन सड़क में बिना पुली बनाए डंगे दिए गए थे जो 2 बार बारिश होने पर ही दम तोड़ गए हैं। यह बौडू सारना पंचायत घर से आगे नाले में तबदील हो गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को अवैज्ञानिक ढंग से करने पर रोष व्यक्त किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News