नशा तस्करों पर शिकंजा, 790 ग्राम चरस सहित राहगीर व बस यात्री गिरफ्तार

Wednesday, Apr 18, 2018 - 09:51 PM (IST)

चम्बा: बुधवार को पुलिस थाना तीसा व डल्हौजी के तहत पुलिस ने चरस तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत जब पुलिस टीम ने नकरोड़ के पास नाका लगाया हुआ था तो एक व्यक्ति तीसा की ओर से पैदल आ रहा था। जैसे ही उसने सामने पुलिस को देखा तो वापस तीसा की तरफ भागने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस टीम ने उसे धर लिया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 670 ग्राम चरस बरामद हुई। उक्त व्यक्ति की पहचान मन लाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव बैंडु डाकघर जोगो तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुंगरू ने की है।

बस सवार से 120 ग्राम चरस बरामद
दूसरा मामले में पुलिस थाना डल्हौजी के पुलिस दल ने बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाथरी के पास मौजूद नड्ड नाला के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने सामने से आई एच.आर.टी.सी. की बस (नं. एच.पी. 73-0447) को रोककर उसकी तलाशी ली तो बस में बैठे एक व्यक्ति के कब्जे से 120 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अशोक कुमार पुत्र बैजू राम निवासी गांव गुडयानी डाकघर डांड तहसील सलूणी के रूप में बताई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।  

Vijay