यात्री ले सकेंगे सुंदर व बर्फीली पहाड़ियों को देखने का नजारा, पुन: शुरू हुआ रज्जू मार्ग

Friday, Nov 22, 2019 - 03:35 PM (IST)

नयनादेवी (ब्यूरो): विख्यात तीर्थस्थल श्री नयनादेवी जी में रज्जू मार्ग को 10 दिन की मरम्मत के बाद यात्रियों की सेवा के लिए शुरू कर दिया है तथा अब रज्जू मार्ग प्रतिदिन सुबह अपने नियमित समय से चल रहा है। रज्जू मार्ग के अधिकारी बैनर्जी ने बताया कि रज्जू मार्ग की हर वर्ष यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे तथा इसके लिए मुरम्मत के लिए रज्जू मार्ग को बंद किया जाता है जिसके चलते पिछले 10 दिनों से रज्जू मार्ग में पुराने पुर्जों को बदल कर नए पुर्जे लगा दिए तथा रस्से को भी बदला गया जिसके चलते अब यात्रियों की सेवा के लिए नयनादेवी में रज्जू मार्ग लगातार चल रहा है तथा यात्री भी रज्जू मार्ग में यात्रा कर तथा रमणीक एवम् सुंदर बर्फीली पहाड़ियों का दृश्य देख कर आनंदित हो रहे हैं तथा माता नयनादेवी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

रज्जू मार्ग के अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष रज्जू मार्ग की मुरम्मत की जाती है ताकि यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे तथा यह रज्जू मार्ग का कत्र्तव्य भी है कि किसी भी प्रकार की असुविधा यात्रियों के लिए न हो। उन्होंने सभी नयनादेवी में आने वाले यात्रियों से आग्रह किया कि जब भी माता नयनादेवी में आना हो तो रज्जू मार्ग में भी जरूर आएं तथा रज्जू मार्ग के जरिए माता के दर्शनों के लिए जाएं। इससे समय की भी बचत है तथा मात्र कुछ ही मिनटों में माता के दर्शन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि रज्जू मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित है तथा यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रज्जू मार्ग ने रखा है।

Edited By

Simpy Khanna