यहां विमान सेवाएं रद्द होने से यात्री परेशान

Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:19 PM (IST)

गग्गल : कभी खराब मौसम के कारण तो कभी किसी तकनीकी समस्या के कारण तो कभी पायलटों का ड्यूटी टाइम पूरा हो जाने के कारण गग्गल एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं रद्द होने के चलते विमान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बारे मुंबई में जॉब कर रहे गांव संधोल (जोगिंद्रनगर) के दंपति सुशांत ठाकुर तथा सोनम ठाकुर ने बताया कि कई बार गग्गल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के आने-जाने में डिले होने या रद्द होने की स्थिति में उनके अगले गंतव्य के लिए अगले विमान की दिल्ली से कनैक्टीविटी टूट जाती है, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गग्गल के विमान यात्री मोहन लाल हरजाई, रोहण तथा निशा तलवाड़ आदि ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट पर ऐसे पुख्ता प्रयास किए जाने चाहिए कि विमान सेवाएं रद्द न हों। उधर, गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने इस बारे बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी भरसक प्रयासरत है कि गग्गल एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं रद्द न हों। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी एयर इंडिया का प्रात:कालीन विमान खराब मौसम के चलते गग्गल नहीं आया।

 

kirti