सवारियों से भरी बस हवा में लटकी, 2 दिन पहले CM ने किया था रोड का उद्घाटन

Monday, Apr 17, 2017 - 05:21 PM (IST)

चंबा: हिमाचल के चंबा में बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री ने 2 दिन पहले हिमाचल दिवस समारोह के दौरान जिस रोड का उद्घाटन किया था वह अचानक धंस गया। इससे लोगों से भरी बस खाई में लटक गई। मगर चालक ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के अनुसार यह घटना चंबा के घूम जंजला सड़क मार्ग पर हुई।  


सड़क का डंगा धंसने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि सोमवार को एचआरटीसी की यह बस जंजला से चंबा की ओर रवाना हुई। बस में कुल मिलाकर 40 से ज्यादा स्कूली बच्चों और नौकरी पेशा लोग सवार थे। जैसे ही यह बस घूम जंजला के पास से गुजरी तो अचानक सड़क का डंगा धंस गया। जिस जगह पर यह डंगा धंसा वहां रोड काफी तंग था। इससे बस खाई में लटक गई। लोगों में चीख-पुकार मच गई और सवारियों को दरवाजे से बाहर निकलने तक की जगह नहीं मिली। चालक ने पहले तो बस को नियंत्रित किया फिर सभी सवारियों को अपनी सीट से होते हुए बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।