गुप्त सूचना के आधार पर किराए के कमरे से बरामद की नशे की खेप, कैसे पहुंची जिला में....

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 05:23 PM (IST)

परवाणु (राजीव): पुलिस थाना कसौली के तहत एक किराए के कमरे से शराब का जखीरा पकड़ा है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि आखिर शराब का इतना बड़ा जखीरा कसौली तक कैसे पहुंच गया। कसौली प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु के साथ लगता है। यहां पर बैरियर में वाहनों को तालाशी करने के बाद ही प्रदेश में आने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा हाईवे में पुलिस की पैट्रोलिंग टीम व पुलिस भी अपने क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग करती रहती है। बावजूद इसके कसौली तक शराब की इतनी बड़ी खेप पहुंच गई। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कसौली में चंडी के समीप घड़सी में किसी व्यक्ति ने किराए के कमरे में अवैध रूप से शराब का जखीरा छिपा कर रखा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। छानबीन के दौरान पाया कि शराब मनन गर्ग पुत्र सुशील कुमार निवासी सुबाथू ने रखी थी।

बैरियर में क्यों नहीं पकड़े जा रहे तस्कर

सवाल यह भी है कि आखिर बैरियर में इतनी अधिक सख्ती होने के बाद भी नशा तस्कर बैरियर में ही क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं। इससे पहले चरस, चिट्टा व शराब के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। डी.एस.पी., परवाणु योगेश रोल्टा ने कहा कि पुलिस ने 50 पेटी शराब पकड़ी है। इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News