कालका-शिमला हाईवे पर फिर थमे वाहनों के पहिए

Monday, Aug 19, 2019 - 10:42 PM (IST)

परवाणु, (राजीव): कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक बार फिर सोमवार को बंद हो गया। यहां पर सोमवार को करीब सुबह 11 बजे सनवारा के समीप पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिसके चलते हाईवे में वाहनों की आवाजाही करीब 15 मिनट तक पूरी तरह से ठप्प रही। गनीमत यह रही कि इस मलबे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। इस दौरान हाईवे में दोनों ओर वाहनों की काफी लंबी कतारें भी लग गईं। गौर हो कि इन दिनों हो रही तेज बारिश के कारण कालका-शिमला हाईवे में परवाणु से लेकर धर्मपुर तक जगह-जगह पर मलबा गिर रहा है। इसके कारण हाईवे में सफर भी काफी जोखिम भरा हो गया। हालांकि हाईवे में गिर रहे मलबे को साफ करने के लिए जगह-जगह पर फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात हैं लेकिन इसके बावजूद भी हाईवे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे में जिस जगह पर सोमवार को मलबा गिरा, वहां पर 2 दिन पहले भी मलबा गिरा था। उस दौरान मलबे की चपेट में एक वाहन आया, जिसमें चालक को काफी चोटें आई थीं।

यहां पर है सबसे अधिक खतरा

कालका-शिमला हाईवे में बारिश के कारण हो रहे भू-स्खलन के कारण वैसे तो परवाणु से लेकर धर्मपुर तक कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है लेकिन टी.टी.आर. से थोड़ा सा आगे, क्रशर के समीप, चक्की मोड़ के समीप, सनवारा फाटक व लोअर सनवारा में अधिक खतरा है। यहां पर रुक-रुक कर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। पुलिस थाना परवाणु एस.एच.ओ.दया राम ने कहा कि हाईवे में सनवारा के समीप मलबा गिर गया था। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत फोरलेन निर्माण कंपनी की मशीन को लगा दिया था और करीब 15 मिनट बाद हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया गया था।

 

Kuldeep