Watch Video : पार्टी हाईकमान सही को सही और गलत को गलत कहें, इसी में भलाई : बाली

Saturday, Mar 03, 2018 - 05:28 PM (IST)

मंडी(नीरज): जयराम ठाकुर की सरकार को कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके तेज तर्रार नेता जीएस बाली ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोई भी सरकार बिना लोन के नहीं चल सकती है। इसलिए इस विषय पर बोलना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर उनके मित्र, भले आदमी और बाकियों से बेहतर हैं। इसलिए अभी उन्हें और समय देने की जरूरत है। वह सरकार पर कम से कम 6 महीनों तक कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। यह बात उन्होंने मंडी में कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने से पहले पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही। इस अधिवेशन में जीएस बाली सबसे अंत में पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर पर शादी समारोह चला है लेकिन फिर भी वह समय निकाल कर यहां आए ताकि अपनी बात रख सकें। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार को अभी समय देने की जरूरत है।

सरकार के खिलाफ बेरोजगारी भत्ते को लेकर मोर्चा खोल दिया
उन्होंने कहा कि हमेशा सही को सही और गलत को गलत कहते हैं और इसी कारण उन्होंने पूर्व में अपनी ही सरकार के खिलाफ बेरोजगारी भत्ते को लेकर मोर्चा भी खोल दिया था। बाली ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर इसे भविष्य की राजनीति बताते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी हार को हार नहीं बल्कि ताकत मान रहे हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चल रही गुटबाजी पर बोलते हुए कहा कि गुटबाजी किसी की भी सेहत के लिए ठीक नहीं होती। उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेती है इसलिए पार्टी को ऐसे मामलों पर जल्द और सही निर्णय समय पर ले लेना चाहिए।