पुलिस भर्ती फजीवाड़े में दिल्ली से दबोचा मुख्य सरगना का साथी

Thursday, Aug 29, 2019 - 11:36 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): पुलिस भर्ती फजीवाड़े में बुधवार देर रात को एसआईटी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक देर रात साढ़े 12 बजे एसआईटी की एक टीम ने दिल्ली से फर्जीवाड़े में संलिप्त मुख्य आरोपी के पार्टनर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहतक का रहने वाला है। एसआईटी आरोपी को पालमपुर में लाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक फर्जीवाड़े के मुख्य सरगना विक्रम का सांझेदार बताया जा रहा है। पुलिस की टीम इनके ठिकानों पर लगातार नजर रखे हुई थी। जैसे ही एसआईटी को सूचना मिली कि रोहतक निवासी युवक बताए गए ठिकाने पर पहुंच गया है तो पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से एसआईटी फर्जीवाड़े के कई राज उगलवाने में जुटी हुई है। आगामी दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं।

अब तक 29 गिरफ्तारियां कर चुकी है एसआईटी

फर्जीवाड़े में अब तक एसआईटी 29 गिरफ्तारियां कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में कई और गिरफ्तारियां होंगी। उधर, एसआईटी के इंचार्ज डीएसपी अमित ने बताया कि बुधवार देर रात दिल्ली से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उक्त युवक से पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े मामले में पूछताछ जारी है।

ज्यादा देर नहीं बच पाएगा मुख्य सरगना

फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना विक्रम अब पुलिस के चंगुल से ज्यादा देर नहीं बच पाएगा। सूत्र बताते हैं कि एसआईटी मुख्य सरगना की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। ऐसे में लगातार अपने ठिकाने बदल रहा मुख्य सरगना कभी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है।

Vijay