अध्यापक पात्रता परीक्षा में आशिंक बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 01:32 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा में आंशिक बदलाव किया है। यह आंशिक बदलाव हिमाचल प्रदेश में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 नवम्बर को करवाए जा रहे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 के दृष्टिगत, जिसमें प्रदेश के सभी डाइट में डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के फील्ड इंवेस्टीगेट्रस नियुक्त होने के कारण किया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 13 नवम्बर को टी.जी.टी.आर्ट्स व शास्त्री विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। 14 नवम्बर को टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व एल.टी. विषय व 21 नवम्बर को जे.बी.टी./डी.एल.एड. व टी.जी.टी. मैडीकल तथा 28 नवम्बर को पंजाबी व उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News