पार्ट टाइम जॉब के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक गिरफ्तार- तीन की तलाश जारी

Thursday, Sep 13, 2018 - 02:39 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के लोगों को पार्ट टाइम जॉब करके करोड़ों का पैसा कमाने का सब्जबाग दिखाकर फरार हुई इंडिया एडवर्टाइजमेंट सर्विस फर्म का एक कर्मचारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। ऊना पुलिस की टीम ने फर्म के कर्मचारी को बुधवार रात ऊना रेलवे स्टेशन के पास से काबू किया जब यह फरार होने की ताक में था।


पकड़ा गया आरोपी भी पिछले एक सप्ताह से पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल खेल रहा था। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी ताकि ठगी मामले की परते खुल सकें।


इस मामले में नामजद तीन मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए है जिनके नाम और पते भी जांच में फर्जी पाए गए थे। फिलहाल पुलिस की दो SIT टीमें तीनों मुख्य आरोपियों की तलाश में हरियाणा सहित अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। एएसपी ऊना विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को कोर्ट से रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताश की जाएगी ताकि मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। 

Ekta