हमीरपुर निजी बस हादसे की खबर सुन छलक उठे थे अभिभावकों के आंसू

Sunday, Jan 20, 2019 - 11:18 AM (IST)

हमीरपुर : शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे नादौन-हमीरपुर नैशनल हाईवे के तहत गांव झनियारी के पास एक निजी स्कूल की बस पलटने से चालक व 7 बच्चे घायल हो गए हैं। जैसे ही इस हादसे की खबर बच्चों के परिजनों को लगी तो उनकी आंखों से रुक नहीं सके और वे तुरंत की घटनास्थल पर पहुंच गए। दीपिका व अभिषेक की माता रीना देवी ने बताया कि जैसे ही उसे बस पलटने की खबर मिली, वैसे ही वह अस्पताल पहुंच गई। उसे घर से लेकर अस्पताल तक के सफर में अपने बच्चों की चिंता सताए जा रही थी। बच्चों को सही देखकर उसकी जान में जान आई। वहीं, इस हादसे में घायल हुए दीक्षा-समीक्षा ने बताया कि जैसे ही वे बस में बैठे और बस थोड़ी दूर ही गई थी कि अचानक बस पलट गई। इस हादसे में उन छात्रों की चोटें आई हैं जो बस की पिछली सीट पर बैठे थे।

बस जैसे ही पलटी तो पीछे बैठे बच्चे आगे आकर गिरे, जिस कारण उन्हें चोटें आई हैं। हादसे में सबसे ज्यादा घायल मिशूल की माता सागरी देवी ने बताया कि जैसे ही उन्हें बस के पलटने की खबर मिली, वैसे ही वे और उनके परिवार के सदस्य अस्पताल की ओर दौड़े। मिशूल के सिर व बाजू में चोटें आई हैं, जिनका डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दिया है। बताते चलें कि मिशूल को सिर पर चोट लगने के करण वह बेहोश हो गया था, जिससे उसके परिवार के सदस्य परेशान हो गए थे।

kirti