निजी स्कूल में फीस बढ़ोत्तरी पर अभिभावकों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन

Tuesday, Mar 23, 2021 - 11:35 AM (IST)

बद्दी : बद्दी के हाउसिंग बोर्ड में स्थित एक निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों से एनुअल फीस के साथ-साथ  बढ़ाई गई टयूशन फीस को लेकर अभिभाकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है। इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी कर बढ़ाई फीस को वापिस लेने की मांग भी की है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन छोटी कक्षाओं की फीस में पांच सौ और बड़ी कक्षाओं के आठ सौ रुपये बढ़ाए है। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन वार्षिक फीस देने की भी मांग अभिभाकों से कर रहा है। इसमें फीस और वार्षिक शुल्क जमा न करवाने पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने की चेतावनी भी दे रहा है। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों में स्कूलों को वार्षिक फीस न लेने के निर्देश दिए है।

जयेश, प्रवीण, नवीन, मनोज, सोनी, पूजा तिवारी, सुनिता, अतिम, रेणू, केशव पूनम, अनिल सहित अन्य दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि कोविड काल में पहले से ही विद्यार्थियों की फीस निकालना मुश्किल हो गया है। वहीं अब स्कूल प्रबंधकों की ओर से टयूशन फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीं वार्षिक शुल्क लेने की भी मांग कर रहा है। यदि स्कूल प्रबंधक इस निर्णय को वापिस नहीं लेता है, तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। वहीं स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को अभिभावक एसडीएम नालागढ़ से भी मिलेगा। जिसमें उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। उधर, स्कूल प्रबंधन की ओर से  प्रधानाचार्य वीपी शर्मा ने कहा कि स्कूल पूरी तरह से खुल चुका है। वहीं अब विद्यार्थियों की कक्षाएं स्कूलों में ही लग रही है। इस दौरान स्कूल, स्टाफ सहित अन्य खर्चो को पूरा करना मुश्किल है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma