स्कूल में एनुअल चार्ज मांगने पर अभिभावकों ने खोला मोर्चा, डीसी को सौंपी शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:14 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला मुख्यालय के नामी निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल शैक्षणिक सत्र के अंतिम पड़ाव में आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों के अभिभावकों से एनुअल चार्ज की मांग कर दी गई है। इस मांग के बाद अभिभावक भड़क उठे और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को एनुअल चार्ज देने से दोटूक शब्दों में इंकार कर दिया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अड़ियल रवैया अपनाने के बाद अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मामले में दखल देने की मांग कर दी है। वीरवार सुबह स्कूली बच्चों के अभिभावक जिला सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने निजी स्कूल के खिलाफ प्रशासन को शिकायत सौंपी।
PunjabKesari, Memorandum Image

अभिभावकों का आरोप है कि एनुअल चार्ज वसूली के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके बच्चों को फाइनल एग्जाम में न बैठने देने की भी धमकी दी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा एक छात्र के एनुअल चार्जिज करीब 4500 रुपए मांगे जा रहे हैं। वहीं जिन अभिभावकों के 2 से 3 बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं उनके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी किए गए फरमान आफत से कम नहीं हैं। अविभावकों ने दोटूक शब्दों में कहा है कि वह किसी भी हाल में स्कूल प्रबंधन को एनुअल चार्ज नहीं देंगे। उधर, डीसी ऊना राघव शर्मा ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायत पर जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले को स्कूल की पीटीए के समक्ष रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News