यहां बच्चों को हाथ पकड़कर खड्ड पार करवाते हैं अभिभावक

Thursday, Aug 08, 2019 - 12:07 PM (IST)

भोटा(वर्मा): जब तक बच्चे स्कूल से घर न पहुंचें उस समय तक अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है। राजकीय प्राथमिक स्कूल धनवीं जो हमीरपुर व भोरंज विस क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है, में पहली से 5वीं कक्षा तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को कुनाह खड्ड की सहायक खड्ड सुद्रा को पार करके पहुंचना पड़ रहा है। इस खड्ड में रुथवानी, बलेट व सेऊ नालों का पानी आता है। जब इस खड्ड के ऊपरी क्षेत्रों बलोखर, बलेट, सेऊ व कसियाणा में अचानक बरसात होती है तो पानी का स्तर बढ़ जाता है और बहाव तेज हो जाता है। बच्चों को खड्ड पार करने के लिए कोई पुली भी नहीं है। सुबह बलेट-बटूरड़ा गांवों के अभिभावक खुद हाथ पकड़कर बच्चों को खड्ड पार करवाते हैं तथा शाम को स्कूल के अध्यापक। अधिक बरसात हो तो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं।

बच्चों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं : अभिभावक

अभिभावकों सुभाष चंद, नसीबद्दीन, शाहबाद, रणजीत सिंह, संदीप कुमार, रविंद्र कुमार व राजेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार कहती है कि अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल की बजाय सरकारी स्कूल में दाखिल करवाओ पर बच्चों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। स्कूल में चारदीवारी नहीं, इस क्षेत्र में कई दिनों से तेंदुआ दिन में ही दहाड़ रहा है। वन विभाग ने कोई पिंजरा तक नहीं लगाया है। जब तक बच्चे घर न पहुंचें हमेशा डर लगा रहता है।

Edited By

Simpy Khanna