अभिभावकों को सत्ता रही बच्चों के भविष्य की चिंता,अध्यापिका बोर्ड पर लिखने में सक्षम नहीं

Friday, Sep 06, 2019 - 04:04 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला के साथ लगघाटी के चौपाड़सा प्राईमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को उनके भविष्य की चिंता सत्ता रही है।अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में तैनात एक महिला अध्यापिका मेडिकली तौर पर फिट नहीै है और उसे बच्चों को पढ़ाने के लिए बोर्ड पर लिखने में परेशानी होती है। दरअसल अध्यापिका बोर्ड पर लिखने के लिए सक्षम नहीं है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावकों ने प्रशासन,शिक्षा व सरकार से मांग की है कि उन्हें अध्यपिका से कोई शिकायत नहीं है लेकिन अध्यपिका को बोर्ड पर लिखने के लिए हो रही दिक्कत के कारण बच्चों को अक्षर का ज्ञान नहीं मिलता और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एसएससी कमेटी के अध्यक्ष महिंद्र ने बताया कि अध्यापिका पढ़ा तो रही है लेकिन उनके द्वारा बोर्ड में लिखने के लिए दिक्कत है जिससे वह बच्चों को लिखित तौर पर पढ़ाई नहीं करवा पा रही है।उन्होंने शिक्षा विभाग, प्रशासन व सरकार से मांग की कि एक और अध्यापक तैनाती की जाए जिससे बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलबाड़ ना हो सके।उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा उपनिदेशक को लिखित में ज्ञापन दिया गया है।उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखाकर शिक्षा विभाग व प्रशासन गौर करें। जिससे बच्चों की समस्या का समाधान हो सके। शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामला विभाग के ध्यान में है और उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Edited By

Simpy Khanna