निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा

Thursday, Apr 20, 2017 - 01:04 PM (IST)

कुल्लू : प्रदेश व जिला के निजी स्कूलों में हर साल कई गुना फीस वृद्धि करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर सरकार तथा विभाग अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर निजी स्कूलों की मनमानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जिससे अभिभावकों में रोष है। ऐसा ही एक मामला जिला कुल्लू के मौहल स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में आया है। स्थानीय अभिभावकों का आरोप है कि कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल मौहल में अनियमितता और स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमर्जी फीस वसूलने के चलते अभिभावकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अभिभावकों ने एकजुट होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गत दिनों अभिभावकों ने इस बारे में बैठक कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस संदर्भ में अभिभावक डी.सी. कुल्लू से भी मिले तथा एक शिकायत पत्र भी सौंपा है

300 अभिभावकों में बना रोष का माहौल
इसमें अभिभावकों ने वार्षिक चार्जिस 6 गुना बढ़ाने तथा डिगनिटी ऑफ  वर्क के नाम पर बच्चों से स्कूल के कूड़ेदान उठवाने, उक्त स्कूल की बसों का कमरतोड़ किराया, बहुत निचले स्तर की गुणवत्ता वाले कपड़े की वॢदयां बहुत महंगे दाम में स्कूल द्वारा बेचा जाना, अध्यापकों द्वारा बीच सैशन में स्कूल छोड़ जाने से बच्चों की पढ़ाई व भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों सुधांशु, ललिता, शिल्पा, सोनी, यादवेद्र, एकता, रुचि, दुश्यंत, मीनाक्षी, श्वेता, शालिनी भरत व केहर सिंह आदि करीब 300 अभिभावकों में रोष का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि डी.सी. कुल्लू ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उक्त पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री और सी.बी.एस.सी. के निदेशक को भी भेजी है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांगे की है।