ब्रांडेड फोन का घर आया पार्सल, खोल कर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Sunday, Nov 26, 2017 - 07:31 PM (IST)

भोरंज: सावधान! अगर आपको मोबाइल पर कोई लॉटरी, ए.टी.एम. या लक्की ड्रा संबंधित कोई लुभावना प्रोत्साहन दे रहा है तो ऐसी कॉल से बचें क्योंकि यह कोई और नहीं साइबर क्राइम से जुड़ा एक बड़ा गिरोह है, जोकि लोगों को ठग रहा है। ऐसा ही एक मामला भोरंज के जौह कस्बे में सामने आया है, जिसे देख उक्त युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। राकेश कुमार पुत्र कन्हैया राम निवासी जौह जोकि सम्मू ताल कस्बे में मैकेनिक व स्पेयर पाटर््स की दुकान करता है, उसने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह उसे मोबाइल पर एक कॉल आई और मोबाइल करने वाले ने बताया कि उसका लक्की ड्रा निकला है। अत: आपको 10 हजार रुपए का ब्रांडेड मोबाइल फोन 4 हजार में दिया जाएगा। राकेश कुमार ने बताया कि जब पार्सल उसके घर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पर्सल के अंदर जूते के टुकड़े और एक बैल्ट ही था और कोई भी मोबाइल पार्सल में नहीं था। इस प्रकार भोरंज का युवक ठगी का शिकार हो गया।