बीड़ बिलिंग में इस दिन शुरू होगा पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप, 24 देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग

Thursday, Jan 23, 2020 - 10:26 PM (IST)

मनाली (सोनू): अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप-2020 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली इस प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ल्ड कप में विश्वभर से 24 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक दुनियाभर से 84 पायलटों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि अभी आवेदन आने जारी हैं। यह आंकड़ा 100 के पार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिस्टर ब्रिट जनवे प्री-वर्ड कप पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप के जज जबकि देवू चौधरी सेफ्टी डायरैक्टर होंगे।

ओवरआल विजेता को मिलेंगे 2 हजार यूरो

उन्होंने बताया 30 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ओवरआल विजेता को 2,000 यूरो, दूसरे को 1,500 यूरो तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1,000 यूरो नकद ईनाम व ट्रॉफी दी जाएगी। ओवरआल महिला वर्ग में प्रथम को 1,500 यूरो, दूसरे स्थान वाली प्रतिभागी को 1,300 व तीसरे स्थान वाली महिला को 1,100 यूरो ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दौरान इंडियन नैशनल ओपन चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम को 1 लाख, दूसरे को 75,000 तथा तीसरे स्थान वाले को 50,000 रुपए नकद ईनाम से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

Vijay