पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक के साथ हुआ हादसा, हालत नाजुक

Sunday, May 07, 2017 - 04:24 PM (IST)

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक के साथ हादसा हो गया। जिसमें उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि हादसे के दौरान पायलट और पर्यटक बिजली की हाईटेंशन तारों से जा टकराए। घटना में पायलट जिसकी पहचान जोगिंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र धर्मपाल गांव धबेली ग्राम पंचयत सिंघी के रूप में हुई है, उनको मामूली चोटें आई है और उसे डलहौजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि पर्यटक जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है, पंजाब का बताया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 


पहले भी यहां अपनी जान गंवा चुका हैं पर्यटक
उल्लेखनीय है कि पहले भी यहां अमृतसर का एक पर्यटक पैराग्लाइडिंग के चक्कर में अपनी जान गंवा चुका हैं और कई पर्यटक गंभीर रुप से घायल हो चुके है। हाल ही में एक पैराग्लाइडर पेड़ों के बीच में फंस गया था। प्रशासन ने पैराग्लाइडिंग पर रोक भी लगा दी थी, लेकिन बावजूद इसके यहां मौत का खेल जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर वीर बहादुर ने की है।