बिना परमिशन व लाइसेंस के अवैध रूप से पैराग्लाइडिंग करते पुलिस ने दबोचे 3 युवक

Friday, Oct 18, 2019 - 09:50 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में पतली कुल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत औचक निरीक्षण के दौरान डोभी में पुलिस ने खराब मौसम में पैराग्लाइड करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पतली कुल थाना चौकी की टीम ने खराब मौसम में बिना परमिशन अवैध रूप से पैराग्लाइडिंग करते हुए युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि खराब मौसम के दौरान पुलिस की टीम ने 3 व्यक्तियों को अवैध रूप से बिना परमिशन के पैराग्लाइडिंग करते हुए पकड़ा और जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से 2000 प्रति पर्यटक पैराग्लाइडिंग का रेट वसूल रहे थे और बाहरी राज्यों से कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों के अनमोल जान के साथ खिलबाड़ कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पैराग्लाइडिंग व अन्य उपकरण जप्त कर पैराग्लाइडिंग मालिक 25 वर्षीय किरण चंद गांव कारला निवासी व 23 वर्षीय बबलू पुत्र केहर सिंह त्रिसड़ी गांव निवासी, 19 वर्षीय अमर चंद पुत्र राम चंद कारला गांव निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और वहीं पुलिस ने दूसरे मामले में बिना लाइसेंस राफ्ट खड़ी कर रखी। वहीं एक व्यक्ति को वाशिंग के पास बिना परमिशन बिना लाइसेंस के दो राफ़टें व उपकरण ज़ब्त किए है। पुलिस ने राफ्ट मालिक सेउबाग निवासी संजीव कुमार पुत्र ज्ञानचंद के खिलाफ 336 ,511 आईपीसी 46 एचपी टूरिज्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू ज़िला में अवैध रूप स पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग करते हुए कई पर्यटकों की अनमोल जानें गई है उन्होंने कहा पुलिस अवैध रूप से पर्यटक एडवेंचर गतिविधियों चलाने बाले व्यक्तियों के खिलाफ औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा पुलिस सभी जगह अवैध पर्यटक गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी ताकि किसी पर्यटक की अनमोल जान न जाएं।

kirti