बिना लाइसैंस के टैंडम फ्लाइंग करने पर 2 पायलटों के पैराग्लाइडर जब्त

Tuesday, Dec 04, 2018 - 10:26 AM (IST)

बैजनाथ: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात बीड़-बिलिंग घाटी में अवैध टैंडम फ्लाइंग करने के लिए 2 पायलटों के पैराग्लाइडर जब्त किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एजैंसी के 2 पैराग्लाइडर अवैध रूप से ही टैंडम फ्लाइट करते हुए पकड़े गए। निरीक्षण कमेटी के सदस्यों साडा सुपरवाइजर रणविजय, ज्योति ठाकुर, अरविंद पाल, यश तथा कमल कुमार ने लैंडिंग साइट क्योर में अवैध रूप से फ्लाइंग करने के लिए शिकंजा कसा। इस दौरान 2 पायलट अक्षय और अभिषेक ग्राहकों सहित लैंडिंग साइट में उतरे।

लाइसैंस न होने पर निरीक्षण कमेटी ने दोनों पायलटों के पैराग्लाइडर किए जब्त 

कमेटी ने जब इनसे लाइसैंस मांगे तो ये उलटा कथित रूप से उनसे बदतमीजी करने लगे। लाइसैंस न होने पर निरीक्षण कमेटी ने दोनों पायलटों के पैराग्लाइडर जब्त कर लिए। निरीक्षण कमेटी ने इस बाबत साडा चेयरमैन तथा पुलिस को भी जानकारी दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैराग्लाइडर पायलटों के पैराग्लाइडर जब्त कर लिए। डी.एस.पी. प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। साडा के चेयरमैन एवं एस.डी.एम. बैजनाथ विकास शुक्ला ने कहा कि 2 पायलटों को पकड़ा है तथा इन पायलटों को पैराग्लाइडर देने के लिए एजैंसी का लाइसैंस रद्द किया जाएगा।

Ekta