धौलाधार की पहाड़ियों पर लापता हुआ पैराग्लाइडर पायलट, रेस्क्यू को भेजा हेलीकॉप्टर

Sunday, Oct 21, 2018 - 04:34 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र) : बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद वापिस लैंड करने पर फ्रांस के एक पायलट की खोज  के लिए हेलिकॉप्टर को अभी भेजा गया। इस रेस्क्यू टीम राहुल सिंह के नेतृतव में 2 स्पेन के पायलट सहित चार लोग भेजे गए है। पुलिस के अनुसार पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन बीड के रणविजय ने थाना बैजनाथ में सूचना दर्ज करवाई कि विदेशी पायलट फ्रांस निवासी जोस लाइस वर्नाक ने शनिवार को बिलिंग से उड़ान भरने के बाद वापिस नहीं लौटा। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस दल जोश को ढूंढने के लिए रवाना हो चुका है उन्होंने बताया कि इस बाबत एंबेसी तथा उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।


साडा अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला ने बताया कि जोश को ढूंढने के लिए 50  फ्लायर्स ने उड़ान भरी थी जिन्होंने उसे ढूंढने के लिए धौलाधार की पहाड़ियों का चप्पा चप्पा छान मारा। लेकिन अंत में उसकी लोकेशन पालमपुर के पीछे की पहाड़ियों मे कही फंसे होने की मिली है। उन्होंने बताया इस बाबत उत्तराखंड से हेलीकॉप्टर मंगवाया गया है हेलीकॉप्टर के पहुंचते ही उसे ढूंढने का प्रयास किया जाएगा तथा आज ही उसे निकाल लिया जाएगा।

  

kirti