बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर लापता

Saturday, Jan 09, 2021 - 07:02 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी से उड़ान भरने के पश्चात एक पायलट लापता हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी रोहित भदौरिया (45) काफी समय से बीड़ में रह रहा था। शुक्रवार को उसने बिलिंग से उड़ान भरी थी। इसके बाद उक्त पायलट वापस नहीं लौटा। उसके साथ उड़ान भर रहे अन्य पायलटों ने बताया कि उक्त पायलट को आखिरी बार उतराला से ऊपर की पहाडिय़ों पर देखा गया। पायलट के पास रेडियो यंत्र न होने से भी उसको ढूंढने में समस्या आ रही है।

शनिवार सुबह हैलीकॉप्टर की मदद से पायलट को ढूंढने के लिए रैस्क्यू शुरू हो गया है। पैराग्लाइङ्क्षडग के सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि लापता पायलट को सभी पहाडिय़ों के ऊपर से ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। अगर शनिवार को उसका पता नहीं चलता है तो रविवार की सुबह फिर से हैलीकॉप्टर से रैस्क्यू किया जाएगा। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने कहा कि पैराग्लाइडर पायलट का क्रैश कहां हुआ है, इसकी सही जानकारी नहीं है, इसलिए रैस्क्यू हेलीकॉप्टर से किया जा रहा है। जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है, पुलिस की टीम बनाकर मौके पर रवाना की जाएगी।

Vijay