धर्मशाला में पैराग्लाइडर क्रैश, पेड़ पर फंसे पायलट सहित 2 युवक किए रैस्क्यू

Wednesday, Jul 15, 2020 - 08:53 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के दाडऩू में बुधवार को एक पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। इस हादसे में एक युवक (पालयट) को मामूली चोट आई हैं जबकि दूसरा युवक सुरक्षित है। पैराग्लाइडर के पायलट की पहचान अजय पुत्र सुरेश कुमार निवासी दाडऩू और दूसरे युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र मदल लाल निवासी अप्पर बड़ोल के रूप में हुई है। इन दोनों युवकों ने इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि हवा का रुख बदल जाने के कारण यह हादसा हुआ और पैराग्लाइडर एक चीड़ के पेड़ पर फंस गया। इस दौरान स्थानीय युवक वहां पहुंच गए और उन्होंने अपने ही स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई।

फायर ब्रिगेड व स्थानीय युवाओं ने मिलकर किए रैस्क्यू

करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व स्थानीय युवकों ने सांझे प्रयासों से रस्सी की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतार लिया। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और पैराग्लाइडर पायलट से मामले की जानकारी जुटाई। पैराग्लाइडर पायलट अजय ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद अचानक हवा ने अपना रुख बदल लिया और वे एक पेड़ पर जाकर फंस गए। एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडर पायलट के पास लाइसैंस है, जिस कारण इस बारे कोई आगामी कार्रवाई नहीं की गई है।

Vijay