परिणाम न निकलने पर दोराहे पर पैरा मेडिकल के छात्र

Saturday, Mar 20, 2021 - 11:10 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे हजारों की संख्या के पैरा मेडिकल कोर्स के छात्र अपना अंतिम वर्ष का परिणाम न निकलने पर दोराहे में फंस गए हैं। कोविड 19 के चलते इन पैरा मेडिकल छात्राओं का कोर्स पिछले साल अक्तूबर में खत्म हो जाना था, लेकिन अंतिम वर्ष की परीक्षाएं समय पर न होने के चलते अब इन छात्रों को अपनी मास्टर डिग्री में आवेदन करने में मुश्किलें सामने आ रही हैं। छात्राओं का कहना है कि अंतिम वर्ष का परिणाम न आने के चलते वो मास्टर डिग्री के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। उनका कहना है कि उनकी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कोविड-19 के चलते इस साल 15 जनवरी को हुई थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश विश्वविद्यालय ने अभी तक उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है तथा जिसके चलते वे सभी छात्र अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए पात्र नहीं हैं। नाम न लगाने की शर्त पर छात्राओं ने बताया कि मास्टर डिग्री के आवेदन शुरू हो गए हैं तथा एक महीने के अंदर उन्हें अपनी मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। यदि समय से उनका पैरा मेडिकल का परिणाम घोषित नहीं होता है तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। डाॅ. जे.एस. नेगी, परीक्षा नियंत्रक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बताया कि पैरा मेडिकल का रिजल्ट 10 से 15 दिनों के अंदर निकाल दिया जाएगा।

Content Writer

prashant sharma