प्रताडऩा से तंग महिला ने तेल छिड़ककर खुद को लगाई आग, मौत

Friday, Apr 12, 2019 - 11:02 PM (IST)

पपरोला (गौरव/कालड़ा): थाना बैजनाथ के तहत लम्बागांव के टम्बर में ससुराल की प्रताडऩा से तंग आकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने से झुलसी विवाहित ने शुक्रवार को टांडा में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान प्रीति (22) के रूप में हुई है। गौरतलब है कि प्रीति की शादी दिसम्बर, 2015 में टम्बर निवासी रवि कुमार से हुई थी, जोकि कम्प्यूटर से संबंधित अपना निजी व्यवसाय करता है, लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से तंग आकर उसने 7 अपै्रल को अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी, जिसके बाद उसे उपचार के बाद टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को उसने घावों के ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। वहीं मायका पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने मृतका के पति व सास-ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

उधर, मृतका अपने पीछे अढ़ाई साल के बेटे को छोड़ गई

 बैजनाथ के डी.एस.पी. प्रताप सिंह ने बताया कि मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष वाले छोटी-छोटी बातों पर ताने मारते थे और इसी से तंग होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। डी.एस.पी. ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था और किसी प्रकार का माहौल तनावयुक्त न हो, इसके लिए पुलिस पहरे में मृतका का अंतिम संस्कार करवाया गया। उन्होंने बताया कि मायका पक्ष की शिकायत के बाद मृतका के पति व सास-ससुर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और पहले धारा 498-ए व 34 के बाद अब धारा 306 जोड़कर आगामी तफ्तीश जारी कर दी गई है। उधर, मृतका अपने पीछे अढ़ाई साल के बेटे को छोड़ गई है। 

Kuldeep