बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पर लगा प्रतिबंध हटा

Monday, Sep 16, 2019 - 03:43 PM (IST)

पपरोला, (स.ह.): विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में 2 माह से भी ज्यादा समय से लगा प्रतिबंंध सोमवार से हट जाएगा। इससे काफी लंबे समय से एक बार फिर से घाटी मानव परिंदों से भर जाएगी। इस खेल के शुरू होने से घाटी में पर्यटकों का आना-जाना भी आरंभ हो जाएगा। गौरतलब है कि बरसात के मौसम के चलते बिलिंग घाटी में जुलाई माह से 15 सितम्बर तक प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से रोक लगाई गई थी जबकि अब मौसम खुलने के बाद एक बार फिर से पैराग्लाइडिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। उधर, बैजनाथ की एस.डी.एम. छवि नांटा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग से उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है व टैंडम व सोलो पायलटों को पूरे मापदंडों के बाद ही उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

Kuldeep