पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर रात्रि रेलगाड़ी 2 साल बाद फिर शुरू

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 07:14 PM (IST)

पपरोला (गौरव): फिरोजपुर डिवीजन ने कांगड़ा घाटी नैरोगेज रेल मार्ग पर करीब 2 साल पहले कोविड काल से बंद पड़ी रात्रि ट्रेन फिर शुरू कर दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह मेल एक्सप्रैस ट्रेन नम्बर 01607 रात 2.30 बजे पठानकोट स्थित हिमाचल जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 8.55 बजे बैजनाथ-पपरोला स्टेशन पहुंचेगी। बैजनाथ-पपरोला स्टेशन से रेलगाड़ी संख्या 52471 शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पठानकोट के लिए रवाना होगी जो रात 11.55 पर पठानकोट पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से नौकरीपेशा वर्ग को खासा लाभ होगा। कांगड़ा वैली में लोग लम्बे समय से यह सेवा शुरू करने के लिए आंदोलन कर रहे थे। कांगड़ा-चम्बा के सांसद किशन कपूर ने भी रेल मंत्रालय से बंद रेलगाडिय़ों को बहाल करने की मांग उठाई थी।

अभी 5 अप-डाऊन ट्रेन चल रहीं
अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1929 में निर्मित 162 किलोमीटर लम्बे इस नैरोगेज रेलमार्ग पर अभी 5 अप व डाऊन रेलगाडिय़ां आवागमन करती हैं। काफी कम किराए के चलते लोग रेलगाडिय़ों में सफर को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा फिलहाल एक माह तक जोङ्क्षगद्रनगर की ओर जाने वाली दो रेलगाडिय़ों को बंद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News