राष्ट्रीय राजमार्ग 154 के समीप दरकी पहाड़ी, गिरी चट्टानें

Monday, Jul 08, 2019 - 11:24 PM (IST)

पपरोला, (गौरव): राष्ट्रीय राजमार्ग 154 में खीर गंगा घाट के समीप पहाड़ी के दरकने का क्रम शुरू हो गया है। सोमवार को बाद दोपहर बारिश के बाद पहाड़ी के दरकने के बाद चट्टाननुमा पत्थर सड़क पर जा गिरे। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं हुआ। गौरतलब है कि पपरोला रेलवे रोड के आगे से लेकर कैफे भैरव मोड़ तक पहाड़ी के दरकने का डर बना रहता है। बरसात के मौसम में अक्सर ये पहाड़ी दरकती है लेकिन डंगे के न होने के कारण एन.एच. पर पहाड़ी की ओर जाने से वाहन चालक भी कतराते हैं। बिनवा पुल के समीप बांसों का बड़ा झुंड भी एन.एच. की ओर पिछले काफी समय से झुका हुआ हादसे को न्यौता देता नजर आ रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग ने स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि वे इस गंभीर होती समस्या पर अपनी नजर ए इनायत दें ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।

Kuldeep