Kangra: अमनदीप कौर राष्ट्रीय मनोचिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:16 PM (IST)
पपरोला: बैजनाथ में जन्मी प्रसिद्ध मनोचिकित्सक अमनदीप कौर को पंजाब कला साहित्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय मनोचिकित्सा सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें गत दिवस अकादमी द्वारा जालंधर में आयोजित वार्षिक समारोह में सैंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा जगत और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन हस्तियों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आई कई अन्य हस्तियों को भी अकादमी अवार्ड से अलंकृत किया गया। उल्लेखनीय अमनदीप कौर बैजनाथ में आज से 68 साल पहले शिक्षा की अलख जगाने वाले जाने-माने शिक्षक ज्ञानी सुरेंद्र सिंह बेदी की पोती हैं। बैजनाथ के बिनवा पब्लिक स्कूल में इन्होंने शुरूआती शिक्षा हासिल करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से हिंदी में एमए और बीएड की डिग्री हासिल की।
इसके बाद, लखनऊ से मनोचिकित्सा में एमए किया। कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों को पूरा कर उन्होंने अपनी विशेषज्ञता को और अधिक परिष्कृत किया।वह न केवल एक कुशल मनोचिकित्सक हैं, बल्कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में पंजाब यूनिवर्सिटी की पत्रिका का सफल संपादन भी किया। इसके अलावा, वह रंगमंच की एक उत्कृष्ट कलाकार रही हैं। उनके पिता गुरमीत बेदी, एक प्रसिद्ध लेखक और साहित्यकार हैं। वह हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में डिप्टी डायरैक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता परमजीत कौर ऊना में एक सरकारी शिक्षिका रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके पिता गुरमीत बेदी और माता परमजीत कौर की शुरुआती शिक्षा भी बैजनाथ में ही हुई है।