बेलेट पेपर जैसे कागज अधजले अवस्था में मिले, मतगणना में धांधली के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 11:11 AM (IST)

ज्वाली (ललित) : ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत लुधियाड ग्राम पंचायत के वाशिंदों ने पंचायत चुनावों के लिए 17 जनवरी को हुई मतगणना में धांधली के आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान करवाने की मांग उठाई है। गांववासी अशोक कुमार, अनिल, अमर नाथ, किशोर, शाम लाल, संजीव, राजिंदर सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी उम्मीदवार को मतगणना केंद्र में नहीं बुलाया गया और मतपेटियां उनके सामने नहीं खोली गई। उन्होंने कहा हमें संदेह है कि मतगणना के दौरान हेराफेरी हुई है जिससे प्रधान पद की उम्मीदवार रीना देवी व अन्य एक वार्ड मेंबर चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर कुछ बेल्ट पेपर जैसे कागज अधजले अवस्था में मिले हैं इनकी भी जांच की जाए। यह बेल्ट पेपर गिनती के साथ प्रिंट होते हैं तो ये बाहर कैसे मिले। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से मांग की है लुधियाड पंचायत में मतदान दोबारा करवाया जाए और जले हुए बैल्ट पेपरों के मिलने की भी जांच करवाई जाए। इस बारे एसडीएम ज्वाली कुष्ण कुमार का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस बारे कोई शिकायत नहीं आई है। जैसे ही कोई शिकायत आएगी तो इस बारे जांच पड़ताल की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News