16 दिनों बाद बहाल हुआ पांवटा-शिलाई NH-707, लोगों को मिली राहत (Video)

Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:34 PM (IST)

सिरमौर: सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र कच्ची ढांक के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बंद हुआ पांवटा-शिलाई एनएच-707 मंगलवार को बहाल हो गया। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।


बता दें कि यह एनएच पिछले 16 दिन से लैंडस्लाइड के कारण बंद था। एनएच विभाग की कड़ी मेहनत के बाद इस सड़क को अभी छोटे वाहनों और बसों के लिए खोला गया है।एनएच बंद होने के चलते सिरमौर का गिरिपार इलाका शेष क्षेत्र से कट चुका था। यहां तक कि जिला शिमला के कई हिस्से भी पूरी तरह प्रभावित हुए। उपचुनाव के चलते सड़क की बहाली की ओर सरकार का ध्यान न जाने से लोगों में गुस्सा फूट रहा था।

उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर को सतोन के समीप कच्ची ढांक में सड़क पूरी तरह धंसने से एनएच बंद हो गया था। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार लोगों की सुविधाओं के लिए कार्य कर रहा था।

Ekta